संजय राउत को कहा 'नामर्द': सांसद ने डिलीट किया ट्वीट

संजय राउत को कहा 'नामर्द':  सांसद ने डिलीट किया ट्वीट

शिव सेना और भाजपा के बीच ज़ुबानी जंग जारी हैं.

शिव सेना सांसद संजय राउत ने भाजपा सांसद पूनम महाजन की तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करने के बाद अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है,

जिसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रमोद महाजन और बाला साहब ठाकरे से जुड़े एक कार्टून को पोस्ट किया था.

आपको बता दें महाराष्ट्र में शिव सेना और भाजपा के बीच जारी सियासी जंग में संजय राउत ने टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित आरके लक्ष्मण के एक पुराने कार्टून को साझा किया था,

जिसमें प्रमोद महाजन "पूर्व केंद्रीय मंत्री, जिनकी 2006 में मृत्यु हो गई थी" को शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे से निर्देश लेते हुए दिखाया गया था.

जिस पर प्रमोद महाजन की बेटी भाजपा सांसद पूनम महाजन ने पलटवार करते हुए मराठी में ट्वीट किया,

"स्वर्गीय बालासाहेब और स्वर्गीय प्रमोदजी, दो 'पुरुषों' "मर्द" ने हिंदुत्व के लिए एक गठबंधन बनाया था. राउत को नामर्द कार्टून साझा नहीं करना चाहिए.

मोहम्मद आमिर